*महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता हमारी प्राथमिकता*
*थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा पंश्चिम बंगाल से नाबालिक अपहृता की बरामदगी कर अभियुक्त को गया किया गिरफ्तार*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 02.07.25 को वादी निवासी नरायनपुर महादेव मिश्र थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 देहात पर सूचना दिया गया कि उनकी नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 29.06.25 को शादी का झासा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0-234/25 धारा 87 bns पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अमित चौहान को दिया गया ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
उ0नि0 अमित चौहान मय हमराह हे0का0 मोईन नसीम अहमद व म0का0 शिम्पी सिंह द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा की अनुमति से पश्चिम बंगाल रवाना होकर सतत प्रयासों से दिनांक 06.10.2025 को प्राप्त लोकेशन के आधार पर थाना रबीन्द्र नगर, जनपद दक्षिणी 24 परगना (प. बंगाल) से अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त फिरोज शेख पुत्र शेख जाहिद अब्बास उर्फ हसन शेख निवासी ग्राम संतोषपुर थाना रबीन्द्र नगर (प. बंगाल) को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त को थाना कोतवाली देहात लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2)/64(2)(M) BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
फिरोज शेख पुत्र शेख जाहिद अब्बास उर्फ हसन शेख निवासी ग्राम संतोषपुर थाना रबीन्द्र नगर (प. बंगाल)
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 अमित चौहान
2-हे0का0 मोईन नसीम अहमद
3-म0का0 शिम्पी सिंह