थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने वाले तीन अभियुक्तों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया

9
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
उ0नि0 अनुज कुमार यादव मय मय हमराही कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र में देखभाल क्षेत्र/रात्रि गश्त/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन के दौरान ग्राम पीलीभीत के आगे बलरामपुर–श्रावस्ती मुख्य मार्ग पर मुखबिर खास की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल HF Deluxe व जामातलाशी के नगद ₹900/- बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0-367/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तो को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  *थाना महराजगंज तराई पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि व 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधि0 वारण्टी गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते निम्नवत् हैं –*
1.अक्षत पुत्र अजय कुमार, निवासी ग्राम नहरबाला गंज, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर
2.सावन पुत्र अरविन्द, निवासी पवनपुरी गली नं0 8, थाना आलमबाग, लखनऊ, स्थायी पता – खरेला, जनपद महोबा
3.अनुज पुत्र अनिल, निवासी पवनपुरी गली नं0 8, थाना आलमबाग, लखनऊ

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्ति विसर्जन का लिया जायजा ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश ।

*बरामदगी का विवरण –*
•01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
•03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
•01 अदद मोटर साइकिल HF Deluxe नं0 UP32ND2655
•नगद ₹900/-(जामा तलाशी)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः-*
1-उ0नि0 श्री अनुज कुमार यादव
2-उ0नि0 श्री अनुप कुमार सिंह
3-मु0आ0 सर्वेश
4-मु0आ0 रामनाथ,
5-कां0 रवि शंकर
6-कां0 सुधीर राजपूत

यहां भी पढ़े:  थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
Advertisement