ज़िले में स्वदेशी मेला का हुआ भव्य शुभारंभ ‘लोकल फॉर वोकल’ को मिला नया मंच

12
Advertisement

श्रावस्ती। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्राथमिकता को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ आज जूनियर हाइस्कूल भिनगा के मैदान में किया गया। इस मेले का उद्घाटन मा0 सदस्या विधान परिषद प्रज्ञा त्रिपाठी एवं ज़िलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने फीता काट कर किया। यह मेला आज से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क है। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए, जिनमें स्थानीय प्रसिद्ध उत्पादों जैसे: मिट्टी के बर्तन, हस्तशिल्प, खादी वस्त्र, ओडीओपी उत्पाद सहित विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। जिनका मा0 सदस्या एवं जिलाधिकारी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन भी किया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वदेशी की भावना जागृत करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रोत्साहित करना है।​इस अवसर पर मा० सदस्या ने अपने संबोधन में कहा कि “मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश भर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह मेला केवल खरीद-बिक्री का मंच नहीं है, बल्कि यह हमारे स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और छोटे उद्यमियों की कला और कौशल को सम्मान देने का माध्यम है। हमें दीपावली के अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर अपने ज़िले और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देना चाहिए।”
​जिलाधिकारी ने कहा कि “ज़िला प्रशासन इस मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आयोजन हमारे छोटे कामगारों को एक बड़ा बाज़ार उपलब्ध कराएगा। उन्होंने ज़िलेवासियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इन स्वदेशी उत्पादों का लाभ उठाएँ और जनपद के उत्पाद को पहचान दिलाएँ।” इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ऑडी प्रकाश त्रिपाठी, संकर दयाल पांडेय, रमनसिंह, दिवाकर शुक्ला सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारीगण मौजूद

यहां भी पढ़े:  बिहार विधानसभा चुनाव : NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान, चिराग की पार्टी ने कहा- जन सुराज से गठबंधन के दरवाजे खुले
Advertisement