श्रावस्ती,। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार की अध्यक्षता में रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं का सम्मान एवं उनके आगे आई चुनौतियों पर चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम ” बाल विवाह को ना शिक्षा को हां” का आयोजन किया गया।
जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा अपने ग्राम सभा में हो रहे बाल विवाह को रुकवाया गया तथा अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में बताया गया।अपर जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को बाल विवाह की कुप्रथा के बारे में बताया गया कि ऐसी बालिका जिसकी आयु 18 वर्ष से कम या बालक जिसकी आयु 21वर्ष से कम हो यदि ऐसे बच्चों का विवाह कराया जाता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी मैं आता है, तथा समाज में महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता लाने तथा आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से समस्त कर्मचारी तथा एक्शन एड संस्था के कर्मचारी, बालिकाएं उपस्थित रहीं।