पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित किया गया

5
Advertisement

मिशन शक्ति, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, गुणवत्तापूर्ण विवेचना व संचालित अभियानों की प्रभावी समीक्षा पर दिए गए दिशा-निर्देश


श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रयोग पर बल दिया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, त्रिनेत्र ऐप पर अपराधियों की फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई, ई-साक्ष्य ऐप सीएम डैशबोर्ड तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने हेतु भी निर्देशित किया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति के अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे शिकायतकर्ता को त्वरित एवं सटीक समाधान प्राप्त हो सके। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला अपराधों में कमी लाने,एंटी रोमियो चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने, तथा मिशन शक्ति केंद्रों पर जनसुनवाई को सशक्त करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लेकर *त्वरित कार्यवाही व निराकरण सुनिश्चित किया जाए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीतिज्ञ अपनाते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने, साइबर थाना प्रभारी को प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
एनडीपीएस मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण, लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अवैध अतिक्रमण हटाने बीट सूचना का समुचित अंकन महिला संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने, तथा ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु महिला बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनसुनवाई प्रणाली को सशक्त व उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए गए आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने, तथा इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से गश्त व चेकिंग सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गोष्ठी में *गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत अपराधियों पर कठोर कार्रवाई,इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी, पॉक्सो अधिनियम, चोरी/नकबजनी, टॉप-10 अपराधियों से संबंधित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।गोष्ठी के दौरान त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात रहे और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे कर्तव्य का ईमानदारीपूर्वक पालन करें तथा त्वरित कार्यवाही का सुनिश्चित पालन करते हुए जनसुनवाई प्रणाली को सशक्त और उत्तरदायी बनाएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी साइबर श्री आलोक कुमार सिंह,प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान
Advertisement