महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त एण्टी रोमियो अभियान के तहत गिरफ्तार

6
Advertisement

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चलाए जा रहे मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय के नेतृत्व में मय टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी रोमियो अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बहोरवा चौराहे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो आने-जाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर सत्यापन कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान *रोहित कुमार पुत्र अम्बर लाल निवासी भंगहा बाजार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0229/2025 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी स्थान: बहोरवा चौराहा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण रोहित कुमार पुत्र अम्बर लाल, निवासी भंगहा बाजार थाना- को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
गिरफ्तारी पुलिस टीम:
1. उ0नि0 आलोक कुमार, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, जनपद श्रावस्ती
2. हे0का0 रामललित प्रसाद
3. म0का0 कुमकुम

यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव के लिए BJP ने बनाई 19 नेताओं की खास चुनाव समिति, महाराष्ट्र के नेता भी शामिल, विधानसभा में पूरी ताकत से तैयारी
Advertisement