पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक द्वारा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा का निरीक्षण कर मिशन शक्ति अभियान के क्रियान्वयन, शिकायतों के निस्तारण आदि के बारे जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए|

7
Advertisement

गोंडा/श्रावस्ती। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा का भ्रमण कर मिशन शक्ति अभियान के क्रियान्वयन एवं प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा महिला सम्बन्धी अपराधों को उच्च प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए गए| मिशन शक्ति अभियान के तहत नियमित पैदल गस्त किये जाने, बाजारों, स्कूल-कालेजों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एण्टी रोमियो टीम द्वारा शोहदों/मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने तथा आगामी त्यौहारों की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए|
आईजी श्री अमित पाठक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत गाँवों-कस्बों, स्कूल-कालेजों आदि में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को टोल फ्री नम्बरों तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में जागरुक करें| निरीक्षण के क्रम में आईजी श्री अमित पाठक द्वारा अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, एण्टीरोमियो रजिस्टर आदि को चेक किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क व एंटीरोमियो टीम में तैनात पुलिसकर्मियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए|

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता, बलरामपुर पुलिस*
Advertisement