गोंडा/श्रावस्ती।मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के अन्तर्गत थाना धानेपुर जनपद गोण्डा क्षेत्र के गाँव दुल्हापुर बनकट में आयोजित चौपाल के माध्यम से श्री अमित पाठक द्वारा चौपाल में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए अधिकाधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने की बात कही गयी| छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री अमित पाठक द्वारा बताया गया कि बाजारों, विद्यालयों, बैंकों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ-साथ पुलिस द्वारा चिह्नित किये गये हॉट स्पॉट पर पुलिस लगातार शोहदों/मनचलों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कर रही है, किसी को भी डरने या घबराने की जरुरत नहीं है तथा स्वयं को मानसिक रुप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाये जाने की आवश्यकता है| बालिकाओं एवं महिलाओं को बताया गया कि प्रत्येक थाने पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुना जाता है तथा पीड़िता की निजता/गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए समस्याओं का समाधान कराया जाता है| किसी भी प्रकार की अपातकाल स्थिति में डायल-112 हेल्प के लिए तत्पर एवं तैयार रहती है तथा महिला सम्बन्धी अन्य हेल्पलाइन नम्बर यथा- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड लाइन-1098 आदि पर शिकायत कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती हैं| इस दौरान जिलाधिकारी गोण्डा, मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी सम्बन्धित मौजूद रहे|