रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
महाराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ठूठीबारी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार की गई एक संयुक्त कार्रवाई में टीम ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से न केवल मादक पदार्थ, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।आबकारी विभाग को गुप्त सूत्रों से सटीक सूचना मिली थी कि निचलौल क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के मुताबिक, निचलौल सब्जी मंडी के पीछे, मधवलिया फॉरेस्ट रोड स्थित डोमखाना इलाके में एक व्यक्ति मादक पदार्थ की खेप देने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसएसबी ठूठीबारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तुरंत एक संयुक्त टीम गठित की और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। मौके पर टीम ने सिसवा बुजुर्ग, महाराजगंज निवासी मिथलेश कनौजिया नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
गिरफ्तारी के बाद, टीम ने आरोपी मिथलेश कनौजिया के पास से कुल ब्राउन शुगर 12 ग्राम ,एक मोटरसाइकिल (तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी) और एक मोबाइल फोन जब्त की गई। इस पूरे मामले पर, आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों को एक कड़ा संदेश मिला है। सुरक्षा एजेंसियां अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं।

































