ज़ीरो फेटालिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षक प्रशिक्षण*

11
Advertisement

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करने के उद्देश्य से संचालित ज़ीरो फेटालिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन के लव कुश सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु *सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), गोल्डन आवर के दौरान की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई तथा eDAR (इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट)* से संबंधित विस्तृत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

यहां भी पढ़े:  थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर*

कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय भिनगा से डॉक्टर शिवपूजन मौर्या द्वारा प्रतिभागियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के संबंध में विस्तृत, वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देने की सही विधि, सीपीआर के विभिन्न चरणों, सावधानियों तथा गोल्डन आवर के दौरान जीवन रक्षक कदमों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुलिस कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

यहां भी पढ़े:  सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर* *महिला थाना प्रभारी द्वारा जोड़े की कराई गयी विदाई*

प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दुर्घटना के तुरंत बाद पीड़ित को त्वरित, सही और प्रभावी सहायता मिल सके, जिससे उसकी जान बचाई जा सके।

इसके अतिरिक्त, यातायात प्रबंधन एवं प्रवर्तन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले आधुनिक उपकरणों जैसे *स्पीड रडार, बॉडी वॉर्न कैमरा, ब्रीथ एनालाइज़र* आदि के संचालन एवं उपयोग के संबंध में भी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इन उपकरणों के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण, पारदर्शिता तथा सड़क सुरक्षा को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान सुनी जनसमस्याएं* *कार्यालय के बाहर खड़े कई फरियादियों से जिलाधिकारी ने स्वयं मिलकर सुनी उनकी समस्याएं*

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस बल की कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
थानों पर गठित पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज़ीरो फेटालिटी डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके।

प्रशिक्षण में थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम, जांच अधिकारी (IOs), यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण तथा रिक्रूट आरक्षियों ने सहभाग लिया।

Advertisement