*इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस–SSB की संयुक्त पैदल गश्त, सतर्क निगरानी जारी*

22
Advertisement

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में जनपद श्रावस्ती की *इंडो-नेपाल सीमा* पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा संयुक्त रूप से नियमित गश्त एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में *थाना मल्हीपुर पुलिस एवं SSB द्वारा इंडो-नेपाल* के सीमावर्ती *ग्राम ककरदरी* में संयुक्त पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में आवागमन करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी गई।

अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी पुलिस एवं SSB की संयुक्त टीमों द्वारा नियमित गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

श्रावस्ती पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा डायल 112 पर दें।

यहां भी पढ़े:  चुनाव आते ही पाकिस्तान के प्रति बांग्लादेशी नेताओं में जागी हमदर्दी, भारत पर मढ़ने लगे आरोप
Advertisement