जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विषेस बूथ दिवस अवसर पर कई बूथों का किया निरीक्षण

14
Advertisement

बीएलओ से संवाद कर दिए आवश्यक निर्देश

श्रावस्ती। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज विशेष बूथ दिवस के अवसर पर 289-भिनगा विधानसभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के बूथ संख्या-170, 171, 172, 173, 174, 175, 176 व 177 का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बी0एल0ओ0 को नए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण, अपात्र का विलोपन एवं संशोधन, बी0एल0ओ0 एप पर क्वालिटी चेक ऑफ इलेक्टर फोटो आप्शन में मतदाता की फोटो को चेक करने व संशोधन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित बी0एल0ओ0 से वार्ता की तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय कार्य को सम्पादित किया जाए।
इस अवसर पर सम्बंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  सीरिया में ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त कार्रवाई, आतंकी संगठन आईएस के ठिकानों पर बरसाए बम
Advertisement