मस्जिद, मदरसा व मिशनरियों से सावधान रहने का आह्वान
संतोष मिश्रा
बहराइच। रविवार को नवाबगंज के बाबा मंगली नाथ शिव मंदिर परिसर में हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविशंकर महराज ने मस्जिद मदरसा व
मिशनरियों से सावधान रहने का आह्वान किया तथा हिन्दू समाज के लोगों संगठित होकर एक जुट रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कथा वाचक रविशंकर महराज ने दीप प्रज्वलन कर किया। हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रवि शंकर महराज ने सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए पहले स्वयं में परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में लोग एक साथ बैठकर खान-पान तक नहीं करते, जिससे आपसी दूरी बढ़ रही है। जब तक हम स्वयं नहीं बदलेंगे, तब तक समाज को संगठित करना संभव नहीं है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत में हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं, जिनका मूल कारण सामाजिक भेदभाव और आपसी बिखराव है। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है जहां मस्जिद मदरसा बन रहा हो मिशनरियों के लोग दिखाई दे रहे हो सावधान रहने की जरूरत है। वरना इसका खामियाजा आपके पोते और पर पोते भुगतेंगे। सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य वक्ता सह प्रांत कार्यवाहक अवध प्रांत संजय ने सनातनियों को संगठित होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है सनातन धर्म के लोगों को एकजुट होने का। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता से ही समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति है। इस अवसर पर संयोजक डाक्टर शिवेंद्र, सह संयोजक अतुल सिंह, पिंटू गुप्ता, मनीष पांडेय, हर्षित सिंह, रिंकू सिंह, अनूप मिश्रा, आशीष पांडे, आशीष त्रिपाठी विजय कुमार सिंह, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, रूपईडिहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य सहित पत्रकार व सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी

































