BIG BREAKING: अमेरिकी राजनीति में भूचाल…ट्रंप के इस पोस्ट ने वेनेजुएला में खड़ा किया नया संकट, जानें क्या है मामला

5
News Desk
Advertisement

Venezuela President: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ में खुद को ‘वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति’ घोषित किया है. पोस्ट के अनुसार, ट्रंप जनवरी 2026 से वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति हैं. हालांकि, ट्रंप अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों पर रहते हैं. अब उनकी इस पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है. पिछले कई महीनों से वेनेजुएला को लेकर ट्रंप काफी सख्ती दिखा रहे हैं. हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाया गया था.

यहां भी पढ़े:  रूस-तुर्की की मीटिंग में जबरन घुसे पाक पीएम शहबाज? पुतिन चौंके, पर किया नजरअंदाज

नार्को-टेररिज्म की साजिश के लगाए थे आरोप
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर नार्को-टेररिज्म की साजिश के आरोप लगाए थे. इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका “वेनेजुएला को तब तक चलाएगा जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी वाला ट्रांजिशन नहीं कर लेते हैं.

डेल्सी रोड्रिग्ज ली हैं राष्ट्रपति पद की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप ने कार्रवाई के बाद साफ कहा था कि हम यह जोखिम नहीं ले सकते कि कोई और वेनेजुएला पर कब्जा कर ले जिसके मन में वेनेजुएला के लोगों का हित न हो. हालांकि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की कमान, उसकी वाइस प्रेसिडेंट और तेल मंत्री, डेल्सी रोड्रिग्ज को सौंपी गई थी.

यहां भी पढ़े:  यूपी बोर्ड:दशवीं में सात तो बारहवीं में अध्ययन करना होगा 6 विषय,कब होगा लागू , जानिये।*

वेनेजुएल के तेल पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर
डोनाल्ड ट्रंप का पूरा फोकस वेनेजुएला के तेल पर है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति मादुरो के करीबी लोग अमेरिकी शर्तों का पालन नहीं करते, तो आगे भी सैन्य कार्रवाई की जाएगी. यानी ट्रंप का साफ कहना है कि वेनेजुएला के तेल पर कंट्रोल हमारा होना चाहिए. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका 50 मिलियन बैरल वेनेजुएला क्रूड ऑयल को रिफाइन और बेचने की योजना बना रहा है.

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सादुल्लानगर क्षेत्रान्तर्गत हुई झपटमारी की घटना का किया गया सफल अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से घटना से संबंधित 4270 रुपया धनराशि बरामद

Advertisement