*मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीमों व साइबर जागरूकता कार्यक्रमों से महिलाओं को मिल रहा भरोसा व सुरक्षा*

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक *श्री मुकेश चंद्र उत्तम* के प्रभावी पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद श्रावस्ती में *मिशन शक्ति फेज–5.0* के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता एवं *साइबर अपराध से बचाव* को लेकर निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्राओं के *सुरक्षित एवं निर्भीक आवागमन* को सुनिश्चित करने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में *एंटी रोमियो टीमों* को पूर्ण सक्रियता के साथ तैनात किया गया है। टीमों द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, पार्कों, बस स्टैंडों एवं प्रमुख चौराहों पर नियमित गश्त कर किसी भी अनुचित गतिविधि पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

महिला पुलिसकर्मियों की *संवेदनशील उपस्थिति* से महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है तथा पुलिस के प्रति विश्वास में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। मिशन शक्ति टीमों द्वारा संवाद स्थापित कर महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ अपने दैनिक कार्य संपादित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से *साइबर अपराधों* को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें *ऑनलाइन फ्रॉड, फेक कॉल, सोशल मीडिया उत्पीड़न, साइबर स्टॉकिंग एवं डिजिटल ठगी* से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में *साइबर हेल्पलाइन 1930* एवं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से त्वरित शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रमों के दौरान *ईव-टीजिंग की रोकथाम, गुड टच–बैड टच, महिला एवं बाल सुरक्षा कानून तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग* जैसे विषयों पर भी प्रभावी जानकारी प्रदान की गई।
महिलाओं एवं बालिकाओं को आपात स्थिति में सहायता हेतु *1090 वूमेन पावर लाइन, 112 पुलिस सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 108/102 स्वास्थ्य सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन एवं 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन* की जानकारी देकर इनके प्रभावी उपयोग के लिए जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त *मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मातृशक्ति को सम्बल योजना एवं नारी शक्ति वंदन अधिनियम* सहित महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही जनपद के समस्त थानों पर स्थापित *मिशन शक्ति केन्द्रों* की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देते हुए सूचनात्मक पंपलेट वितरित किए गए।

































