प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री की यह उपस्थिति दर्शाएगी कि राम मंदिर का निर्माण अब पूर्णता के अंतिम चरण में पहुँच गया है।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 25 नवंबर का दिन अयोध्या के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। इसी दिन प्रधानमंत्री मंदिर के मुख्य शिखर पर 21 फीट ऊंचे ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा, मंदिर के परकोटे (परिक्रमा मार्ग) पर स्थित पाँच मंदिरों पर भी ध्वज फहराए जाएंगे।
विश्व मंदिर बनाने का PM का सपना
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि अयोध्या का राम मंदिर केवल देश का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का मंदिर बने। उनका उद्देश्य है कि सभी वर्ग, क्षेत्र और विचारधाराओं के लोग इस मंदिर को सहर्ष स्वीकार करें और इस पर गर्व महसूस करें।