हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को स्वदेशी निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए यह एक बड़ा मंच
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही उद्देश्य है मेले का
श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चौथे दिन यू०पी० ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया जनपद श्रावस्ती के जूनियर हाईस्कूल भिनगा में यह सभी कार्यक्रम किये जा रहे है । ज्ञातव हो की दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल आदि लगाये गये हैं। प्रतिदिन मेले में संस्कृति विभाग के सहयोग से उत्तर प्रदेश की लोक कला, संगीत और परम्परागत संस्कृति का भी शानदार प्रदर्शन किया गया । साथ ही सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ त्यौहारों से पहले स्वदेशी मेलें के जरिये सरकारी विभागों, उद्यमियों, निर्यातकों, हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को स्वदेशी निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए यह एक बड़ा मंच है। यू०पी० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 एवं स्वयं सहायता समूह मेले में खेल सामानों के साथ आगामी दीपावली त्यौहार से सम्बन्धित मिट्टी के सजावट सामान, इलेक्ट्रानिक सामान, आतिशबाजी के सामान, रेडीमेड गारमेट, होम फर्निशिंग एवं डेकोरेट आइटम व अन्य स्वदेशी निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है एवं विभिन्न उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं बिक्री करने का यह एक सुनहरा मौका है। इस आयोजन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी स्टॉल लगाये गये हैं। इसके अलावा स्वदेशी मेले में स्वदेशी मेले में प्रतिदिन सायंकाल में 6 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गई। साथ ही मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला की भी व्यवस्था की गयी है।यह मेला मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़े विभागों के साथ-साथ हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिकी का सुअवसर मिलेगा। यह आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस आयोजन में जनपद श्रावस्ती का हर वर्ग भागीदार होगा।