सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं/लड़कियों को देख कर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नवीन मॉडर्न की एण्टी रोमियो टीम की चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. मो0 समीर पुत्र मो0 अनीस नि0 कटरा को सार्वजनिक स्थान सम्भवनाथ मन्दिर के पास आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना- गाने व फब्तियां कसनें के अपराध में थाना नवीन मॉडर्न पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 296 BNS में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। 2. गुड्डू उर्फ हीरालाल पुत्र सोमई नि0 जोरडीह थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती को परसिया चौराहे पर आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने के अपराध में थाना नवीन मॉडर्न पर मु0अ0सं0 98/2025 धारा 296 BNS मे अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।इसी क्रम में थाना इकौना की एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मो0 मेराज पुत्र मो0 शरीफ नि0 पठानपुरवा थाना इकौना को सार्वजनिक स्थान रोडवेज बस स्टाप कस्बा इकौना पर पर आने जाने वाली लड़कियो/महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गा कर फब्तिया कसने के अपराध में थाना इकौना पर मु0अ0स0-271/2025 धारा 296 BNS में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. मो0 समीर पुत्र मो0 अनीश नि0 कटरा थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद
2. गुड्डू उर्फ हीरालाल पुत्र सोमई नि0 जोरडीह थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती
3. मो0 मेराज पुत्र मो0 शरीफ नि0 पठानपुरवा थाना इकौना