बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमानत लेने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

7
Advertisement

*घटना का संक्षिप्त विवरण* –दिनांक 11.11.25 को उ0नि0 श्री शिवम सिंह थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना दिया कि गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा जमानत पर रिहा होकर गाटा सं0 की भूमि का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बैंक में ऋण लेकर बन्धक होने के सम्बन्ध में दी गई प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 285/2025 धारा 336(3)/338/340(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

यहां भी पढ़े:  नहीं रहे ‘शोले’ के ‘जेलर’, मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह थाना को0 नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक- 12.11.25 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा मु0अ0सं0 285/25 धारा 336(3)/338/340(2) बी0एन0एस0 मे वांछित अभियुक्त श्रीमन नारायन शुक्ला उर्फ पिन्टू शुक्ला पुत्र त्रिलोकीनाथ शुक्ला नि0 पुरानी बाजार कस्बा व थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर स्थायी पता ग्राम गोदहना थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को नहरबालागंज पुलिया से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तारअभियुक्त का नाम व पता–
1.अभियुक्त श्रीमन नारायन शुक्ला उर्फ पिन्टू शुक्ला पुत्र त्रिलोकीनाथ शुक्ला नि0 पुरानी बाजार कस्बा व थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर स्थायी पता ग्राम गोदहना थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम*-
1.उ0नि0 सन्तोष कुमार थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर
2.उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर
3.हे0का0 दिलदार अली थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर
4.हे0का जयमंगल यादव थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर
5.हे0का0 अहमद हुसैन थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर
6.का0 लक्ष्मण यादव थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर

यहां भी पढ़े:  US में भारतीय मूल के 2 युवाओं ने रचा इतिहास, जुकरबर्ग का रिकॉर्ड तोड़ सबसे कम उम्र के सेल्फमेड अरबपति बने
Advertisement