*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में
थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12.11.2025 को 02 नफर वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0117/2025 धारा 137(2),115(2),351(3)/61(2)/64(1) BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट 1 रामू पुत्र सालिकराम 2 साहिबा पत्नी रामू निवासी गण हेमपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
1 रामू पुत्र सालिकराम
2 साहिबा पत्नी रामू निवासी गण हेमपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तारकर्ता टीम*
1.उनि शिव प्रकाश पाठक
2.का0 अमन कुमार
3.का0 विपिन कुमार
4.म का रम्भा रावत




















