जनपद में कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना ललिया का भ्रमण कर यक्ष ऐप की विस्तृत समीक्षा की गई*

7
Advertisement

*अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा थाना ललिया का भ्रमण कर यक्ष ऐप की विस्तृत समीक्षा की गई। बलरामपुर पुलिस ने *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन जनपद में अपराध नियंत्रण/रोकथाम एवं विवेचना की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाने के उद्देश्य से “यक्ष (YAKSH) ऐप” को लागू किया है। यह एक अत्याधुनिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यक्ष ऐप के माध्यम से जनपद के अपराधियों, माफियाओं, हिस्ट्रीशीटर्स, गैंग सदस्यों एवं वांछित अभियुक्तों से संबंधित सूचनाओं को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इससे पुलिस अधिकारियों को त्वरित, सटीक एवं डेटा-आधारित निर्णय लेने में सहायता मिल रही है।

समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना ललिया पर उपलब्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यक्ष ऐप के उपयोग, कार्यप्रणाली एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यक्ष ऐप के प्रभावी एवं नियमित उपयोग पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बीएसए सहित कई कर्मचारी मौके पर मिले अनुपस्थित

इस अवसर पर यक्ष ऐप के संबंध में महोदय द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें ऐप के विभिन्न फीचर्स, डाटा प्रविष्टि, सूचनाओं के त्वरित अद्यतन, निगरानी प्रणाली एवं दैनिक कार्यों में ऐप के उपयोग की व्यावहारिक जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि यक्ष ऐप का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे पुलिस कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और अधिक बढ़ाई जा सके।

यहां भी पढ़े:  150 कंप्यूटर लूटे, फाइलें फाड़ीं, बांग्लादेश के मीडिया हाउस में भीड़ का तांडव

समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ललिया सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement