*शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़-*
*अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल-*
आज दिनांक- 13.01.2026 को *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई व परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी । किसी भी विषम परिस्थिति अथवा आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस आवासीय परिसर में नवनिर्मित पुलिस बैरक तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक व जेटीसी/आरटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया गया ।
तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ उनके रहने खाने-पीने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, प्रभारी जेटीसी/आरटीसी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

































