बीडीओ, एडीओ पंचायत व सीडीपीओ से समिति पदाधिकारियों नें की शि
ष्टाचार मुलाक़ात
नानपारा, बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा के नेतृत्व मे समिति पदाधिकारियों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ राहुल पाण्डेय, एडीओ पंचायत विकास अवस्थी और सीडीपीओ नवाबगंज संजय सचान से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हें नववर्ष 2026 की शुभकामनायें दिया। समिति पदाधिकारियों ने बीडीओ व एडीओ
पंचायत नवाबगंज से उनके कार्यालय मे भेंट कर उन्हें समिति की डायरी पेन व कैलेंडर भेंट कर नववर्ष की शुभकामनायें दीं वहीं समिति कार्यालय बाबागंज पर सीडीपीओ नवाबगंज संजय सचान को नववर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कैलेंडर व डायरी पेन भेंट किया। इस दौरान बीडीओ नवाबगंज श्री पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए नये साल की शुभकामनाओं के लिए उपस्थिति पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीडीओ श्री पाण्डेय ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नया संकल्प और नए अवसर लेकर आता है। उन्होंने कहा कि मजबूत प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ सभी क्षेत्रवासी
विकास खंड नवाबगंज के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसके अतिरिक्त बाबागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवेश शुक्ला को भी समिति पदाधिकारियों द्वारा डायरी कैलेंडर भेंट कर नववर्ष की शुभकामनायें दी गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, अरविन्द वर्मा, बद्री सिंह, अरुण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, शाहिद हुसैन आदि उपस्थिति रहे।
मुकेश टेकरीवाल

































