सिद्धार्थनगर: तालाब में डूबने से दो ममेरी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

14
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन कोतवाली क्षेत्र के खखरा खुर्द गांव में रविवार दोपहर तालाब में नहाने के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में दो ममेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार बताते चले की मृतक बच्चियों की पहचान महुआ गांव निवासी 8 वर्षीय करीना (पुत्री बाढ़ू) और टोला महुआ निवासी सुंदरी (पुत्री मनोज) के रूप में हुई है। सुंदरी हाल ही में अपने ननिहाल महुआ आई हुई थी।

यहां भी पढ़े:  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02.558 किलोग्राम अवैध गांजा, 01 अदद बुलेट मोटरसाइकिल व 11,300 रुपये नकद बरामद ।*

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, पांच बच्चियां खखरा खुर्द गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गई थीं। इसी दौरान करीना और सुंदरी का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गईं। साथ में मौजूद तीन अन्य बच्चियों ने भागकर गांव वालों को घटना की जानकारी दी।

ग्रामीण जब तक तालाब पर पहुंचे, तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी।

यहां भी पढ़े:  ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दो दिवसीय भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि यह एक दुर्घटनावश हुआ हादसा है और दोनों बच्चियों की डूबने से मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में असावधानी के कारण यह हादसा होना स्पष्ट हुआ है।

Advertisement