मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई

9
Advertisement

सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं/लड़कियों को देख कर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना/भिनगा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नवीन मॉडर्न की एण्टी रोमियो टीम की चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. बधई पुत्र मोतीलाल नि0 ककरा वीरपुर ख़ैरहनियां थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती को वीरपुर से परशुरामपुर जाने वाला तिराहे के पास आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने के अपराध में थाना नवीन मॉडर्न पर मु0अ0सं0 99/2025 धारा 296 BNS में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में थाना इकौना की एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रक्षाराम पुत्र स्व0 छोटेलाल यादव ग्राम सेलवरिया टोला रामूपुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को जगतजीत इण्टर कालेज इकौना तिराहा के पास आने जाने वाली लड़कियो/ महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गा कर फब्तिया कसने के अपराध में थाना इकौना पर मु0अ0स0-273/2025 धारा 296 BNS में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।इसी क्रम में थाना मल्हीपुर की एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त मो0 कलीम पुत्र हजरत अली नि0 मलंगगांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को साईनबोर्ड के पास ग्राम मल्हीपुर कला में आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने के अपराध में थाना मल्हीपुर पर मु0अ0स0-329/25 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती।

यहां भी पढ़े:  थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर* *"ऑपरेशन मुस्कान"*
Advertisement