सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

31
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही तथा वांछित अभियुक्त/वारन्टी की गिरफ्तारी साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय मय टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.गुलाम रसूल उर्फ मन्ना उर्फ रहमान खान पुत्र मो0 मुस्लिम निवासी नासिरगंज महदेवा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती 2.मासूम रजा पुत्र मोबीन अहमद निवासी ग्राम शाहपुर दा0 अचरौरा शाहपुर थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री मा0 श्री योगी आदित्य नाथ जी के फोटो पर आपत्ति जनक इमोजी लगाकर एडिट कर भड़काऊ गाने लगाकर स्टोरी लगाना व धार्मिक भावनायें आहत करने वाला पोस्ट डाला गया था। यह पोस्ट एक जाति व समुदाय के समूहो के बीच आक्रोश व नफरत फैलाने वाला है। यह कृत्य जानबूझकर किया गया है।अतः अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 200/2025 धारा 196(1), 353(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
चूंकि मुकदमा उपरोक्त जिसमें सजा 07 वर्ष से कम होने के कारण मा0सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का पालन करते हुए अभियुक्तगण की मौके पर मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तारी न करते हुए नोटिस धारा 35(3) बीएनएसएस तामिल करायी गयी।अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा को भला बुरा कहने व मौके पर थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये व जनता में आक्रोश को देखते हुए अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में नियमानुसार आज दिनांक 13.10.2025 हिरासत पुलिस लिया गया। तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.गुलाम रसूल उर्फ मन्ना उर्फ रहमान खान पुत्र मो0 मुस्लिम निवासी नासिरगंज महदेवा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
2.मासूम रजा पुत्र मोबीन अहमद निवासी ग्राम शाहपुर दा0 अचरौरा शाहपुर थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती गिरफ्तारी का स्थान
कस्बा नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
1.उ0नि0 विवेक कुमार राठौर चौकी प्रभारी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2.हे0का0 जितेन्द्र यादव थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
3.हे0का0 राजेन्द्र पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
4.का0 हरिशंकर वर्मा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।

यहां भी पढ़े:  किचन में खाना बना रही महिला पर हमला: बेहोश कर लूटे जेवरात, महराजगंज में सनसनी।*
Advertisement