मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानो द्वारा क्षेत्र में आशा बहु, आंगनबाड़ी व क्षेत्र की महिलाओं (बहुओं)/बालिकाओं के साथ बहू-बेटी सम्मेलन कर जागरूक किया

5
Advertisement

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी द्वारा महिला सशक्तिकरण, एंटी रोमियो व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानो पर प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियो के नेतृत्व में आशा बहु, आंगनबाड़ी व क्षेत्र की महिलाओं (बहुओं) के साथ बहू-बेटी सम्मेलन कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूक भी किया। इस क्रम में थाना को0 भिनगा पुलिस द्वारा ग्राम परसौरा में, थाना मल्हीपुर की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम शिकारी चौड़ा, थाना सोनवा की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम नासिरगंज, थाना एनएमपीटी पुलिस द्वारा ग्राम सभा कटरा में व थाना इकौना की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम लालपुर खदरा, थाना गिरंट की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम गौसपुर, थाना गिलौला की मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा गिलौला मे तथा थाना सिरसिया पुलिस द्वारा ग्राम चौलाही इसी क्रम में महिला थाना की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम महरौरी मे आशा बहु, आंगनबाड़ी व क्षेत्र की महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया गया व जागरूक किया गया जैसे कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि अन्य योजनाओ से संबंधी जानकारी के बारे में बताया गया। मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत बहु-बेटी सम्मेलन आयोजित किया गया तथा उनके अधिकार के बारे में बताया गया व उनको जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है ।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर: आईजी और एसपी ने किया मां पाटेश्वरी देवी मंदिर मेले का निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया
Advertisement