जनपद श्रावस्ती की थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस, एसओजी टीम, चंडीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त कार्यवाही में रु0 500 के 239 जाली नोट बरामद ( रु0 1,19,500/-) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

4
Advertisement

श्रावस्ती।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस एवं SSB के संयुक्त ऑपरेशन के क्रम में SSB कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरूण के नेतृत्व मे थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, एसओजी श्रावस्ती व पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 चण्डीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दि0- 13.10.2025 *कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान मालिक शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के दुकान के काउन्टर से कूटरचित जाली मुद्रा 500 रूपये के कुल 239 नोट बरामद हुए जिसकी कीमत मु0 1,19,500/- रू0 है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ़ में दि0- 26.09.2025 को पंजीकृत किया गया था नियमानुसार राज्य चण्डीगढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद रूपयो व अभियुक्त शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता नि0 उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार पूछताछ का विवरण- जांच मे पाया गया कि उपरोक्त अभियुक्त अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है यह गैंग राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़ व अन्य़ राज्यो मे सक्रिय है। यह लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जाली नोटो के ग्राहक तलाशते थे व अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा फेसबुक पर पेज आपरेट किया जाता है जिसके माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो से संपर्क स्थापित कर जाली नोटो को भेजता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने कई व्यक्तियो को जाली नोटो को भेजा था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे अन्य संलिप्त अभियुक्तो की गहनता से जांच की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ गिरफ्तारी स्थान कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान

यहां भी पढ़े:  महागठबंधन में CM फेस पर फंसा पेंच! सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

*गिरफ्तारी टीम*-
1.अमरेन्द्र कुमार वरूण कमांडेंट SSB
2 अमित शर्मा असिसटेंट कमांडेंट SSB
3. नि0 महिमा नाथ उपाध्याय प्रभारी थाना हरदत्त नगर गिरंट
4. उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी स्वाट टीम
5. ASI पवन कुमार थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ
6. आ0 वीरेन्द्र यादव स्वाट टीम
7. आ0 रिषभ गौड़ स्वाट टीम

Advertisement