जिलाध्यक्ष ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर दिया जोर
श्रावस्ती। जनपद में 09 अक्टूबर गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल भिनगा में दस दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत आज मेले के पांचवे दिन जिलाध्यक्ष भाजपा डा0 मिश्रीलाल वर्मा ने मेले का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी भी ली।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करके स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश के हर वर्ग को राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में उभरेगा।इसके अलावा स्वदेशी मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार शाहिद रजा एवं उनकी टीम द्वारा सरकार की योजनाओं पर आधारित लोकगीत भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।