जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

6
Advertisement

जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को लगायी कड़ी फटकार, दिये सख्त निर्देश

लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस व प्रतिकूल प्रविष्टि जारी

कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की जांच हेतु कमेटी गठित कर जांच कराने के दिये निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी तथा कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु सख्त निर्देश दिया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में शिथिलता बरतने पर खण्ड विकास अधिकारी इकौना एवं हरिहरपुररानी को कारण बताओ नोटिस तथा खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्याे की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने तथा नई सड़कों के निर्माण पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को कारण बाताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव द्वारा स्पष्ट उत्तर न दिये जाने पर कारण बताओ नोटिस व एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाली कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो की जांच हेतु टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक यू0पी0पी0सी0एल0 के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन को एवं अधिशासी अभियंता सी0 एण्ड डी0एस0 के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, सहकारिता, उ0प्र0 शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  CJI गवई पर हमले पर PM मोदी की प्रतिक्रिया, बोले– ऐसा व्यवहार न्यायपालिका पर प्रहार
Advertisement