जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन के विरूद्ध की गई कार्यवाही, टैªक्टर-ट्राली किया गया जब्त

27
Advertisement

श्रावस्ती। प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को तहसील इकौना के ग्राम रायपुर विलैला थाना गिलौला के अन्तर्गत उपखनिज साधारण मिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन 01 ट्रैक्टर मय लोडर एवं 05 ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा किया जा रहा था, जिसे जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार सभी वाहनों को खनन एवं राजस्व विभाग द्वारा जप्त कर थानाध्यक्ष गिलौला के संरक्षण में खड़ा कर दिया गया है। बिना परमिशन/अनुज्ञा-पत्र के उपखनिज साधारण मिट्टी का खनन एवं परिवहन करने पर वाहन स्वामियों के विरूद्ध उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 3, 58, 72 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 4 व 21 के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान तहसीलदार इकौना एवं खनन निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर तत्काल कार्यवाही की गई।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति* अभियान *नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन* *महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता हमारी प्राथमिकता*
Advertisement