*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तश्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री जितेन्द्र कुमार* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश पाल के कुशल नेतृत्व में –
आज दिनांक 13.10.2025 को थाना को0 जरवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 लोगों के पास से 02 प्लास्टिक के बोरे मे क्रमश: 17.250 ली0, 15.750 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/25 अन्तर्गत धारा 60(1) आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 48/25 अन्तर्गत धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम 1. अर्जुन पुत्र केदारे वर्मा नि0 ग्राम चरनगहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 2. प्रदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 कैलाशगढ थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही जमानत मुचलके पर थाना स्थानीय से रिहा किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. अर्जुन पुत्र केदारे वर्मा नि0 ग्राम चरनगहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
2. प्रदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 कैलाशगढ थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तारकर्ता टीम*
1. हे0कां0उपेन्द्र यादव
2. कां0 अखिलेश कुमार