*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत दिये गये शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला श्री अवधेश राज सिंह के नेतृत्व मे –
आज दिनांक 13.10.2025 को व0उ0नि0 श्री त्रियुगी प्रसाद शर्मा मय हमराह कां0 शुभम सिंह,कां0 शशिकान्त यादव,कां0 विजय कनौजिया,कां0 मनोज यादव द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अदद डीसीएम में भारी मात्रा में अवैध पटाखा जिनकी कुल कीमत 87950/ रूपये को ले जाते हुये 02 अभियुक्तगण 1. गुलशन गुप्ता पुत्र बलराम गुप्ता निवासी ग्राम व थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, 2. पवन कुमार पुत्र माधव प्रसाद निवासी सहदेइया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से एक अदद डीसीएम में भारी मात्रा में खतरनाक अवैध पटाखा बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत करीब 87950/ रूपये है, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली उतरौला पर मु0अ0सं0 163/2025 धारा 288 बी0एन0एस0 व 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –*
1.गुलशन गुप्ता पुत्र बलराम गुप्ता निवासी ग्राम व थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
2. पवन कुमार पुत्र माधव प्रसाद निवासी सहदेइया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
*बरामदगी विवरणः-*
1. 10 गत्ता में विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखा (कुल कीमत -87950/ रूपये)
2. 01 डीसीएम
*गिरफ्तारी/ बरामदगी टीम –*
1. व0उ0नि0 श्री त्रियुगी प्रसाद शर्मा
2. कां0 शुभम सिंह
3. कां0 शशिकान्त यादव
4. कां0 विजय कनौजिया
5. कां0 मनोज यादव