प्रभारी मंत्री ने दिल्ली ब्लास्ट के मृतक दिनेश मिश्रा के परिजनों से की मुलाकात, व्यक्त की शोक संवेदनाएं

6
Advertisement

देश एवं प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ-प्रभारी मंत्री

श्रावस्ती। प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल जी एक दिवसीय पर श्रावस्ती पहुंचे। तत्पश्चात् प्रभारी, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने दिल्ली बम ब्लास्ट हादसे में स्वर्गवासी हुए विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत ग्राम गणेशपुर निवासी स्वर्गीय दिनेश मिश्रा पुत्र श्री भूरे मिश्रा के आवास पर जाकर मृतक के परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान प्रभारी मंत्री, अध्यक्ष जिला पंचायत विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मृतक के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। मंत्री जी ने मृतक के पिता से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। जिससे मृतक के परिजनों को राहत मिल सके।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना पीयूष जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  कोंकण में तीन और स्टेशनों पर रुकेगी रो-रो फेरी
Advertisement