संयुक्त सचिव, भारत सरकार ने वनस्टाप सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड एवं एन0आर0सी0 का किया निरीक्षण

8
Advertisement

संयुक्त सचिव, भारत सरकार ने वनस्टाप सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड एवं एन0आर0सी0 का किया निरीक्षण

केन्द्र पर महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें-संयुक्त सचिव, महिला कल्याण


एन0आर0सी0 में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की हो भर्ती-संयुक्त सचिव


श्रावस्ती। संयुक्त सचिव, महिला कल्याण विभाग, भारत सरकार प्रीति पंत जी दो दिवसीय दौरे पर कल बुधवार को सायंकाल जनपद श्रावस्ती पहुंची। जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् संयुक्त सचिव ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कलेक्ट्रेट कैम्पस के पीछे बनाए गए वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सेंटर में आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को दी जाने वाली कानूनी, चिकित्सा सहायता एवं सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने सेंटर में रजिस्टर मेंटेनेंस, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने पाया कि सेंटर की सेवाएं संतोषजनक हैं, लेकिन सेंटर पर कुछ सुधारों की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गई। संयुक्त सचिव ने वन स्टाप सेंटर पर आने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराते रहने का निर्देश दिया है।
इसके उपरान्त संयुक्त सचिव ने जिला न्यायालय के निकट महिला कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये किशोर न्याय बोर्ड(जे0जे0बी0) का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। इसके अलावा उन्होने वहीं पर स्थापित बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण ईकाई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि चाइल्ड हेल्प लाइन हेतु स्टाफ की तैनाती कर ली जाए। साथ ही उन्होने सभी कार्यो को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा संयुक्त सचिव ने आज गुरूवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एन0आर0सी0 वार्ड में बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डा0 गोविन्द एम0ओ0 एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित पाये गये। एन0आर0सी0 में कुल 09 बच्चे भर्ती पाये गये, जो कि सुधार के अलग-अलग स्तर पर थे। संयुक्त सचिव द्वारा निरीक्षण में स्वच्छता एवं दवाओं की उपलब्धता मानक के अनुरूप पायी गई। बच्चों का इलाज एवं सेवाभाव के साथ किया जा रहा था, जिस पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने एन0आर0सी0 टीम को आगे भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि एन0आर0सी0 में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती की जाए। मरीजो को सभी सुविधाएं पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया करायी जाएं तथा मरीजो के साथ बेहतर व्यवहार कर सेवाभाव किया जाए। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, संबंधितों को शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश
Advertisement