दहेज हत्या से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

7
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाल साहब सिंह थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 96/2025 धारा 85,80(2),115(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण *1*.रवि गौतम पुत्र तीरथराम *2*.तीरथराम पुत्र स्व0 द्वारिका प्रसाद निवासीगण राजगढ गुलरिहा थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती को उनके घर पर दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्या0 न्यायालय रवाना किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.10.2025 को वादी निवासी ग्राम उतिमापुर दा0 इमिलिया नरायन थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती द्वारा प्रार्थना पत्र दी गई कि उनकी पुत्री की शादी करीब 01वर्ष पूर्व विपक्षी रवि गौतम पुत्र तीरथराम नि0 राजगढ गुलरिहा थाना नवीन माडर्न के साथ हुई थी। विपक्षीगणो द्वारा अपाचे मोटर साइकिल व सोने की चैन की मांग को लेकर प्रार्थी की पुत्री को प्रताड़ित करने तथा मारने पीटने व जान से मार देने के सम्बन्ध में दिया गया। जिसके आधार पर थाना नवीन मॉडर्न पर मु0अ0सं0 96/2025 धारा 85,80(2),115(2)बीएनएस व 3/4 DP Act बनाम 1.रवि गौतम पुत्र तीरथराम 2. तीरथराम पुत्र अज्ञात 3.ननके की पत्नी अज्ञात नि0गण राजगढ गुलरिहा थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामित अभियुक्तगण को उनके घर पर दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 96/2025 धारा 85,80(2),115(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता 1.रवि गौतम पुत्र तीरथराम
2.तीरथराम पुत्र स्व0 द्वारिका प्रसाद निवासीगण राजगढ गुलरिहा थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती गिरफ्तारी टीम
1.म0उ0नि0 अंजली वर्मा थाना नवीन माडर्न
2.उ0नि0 श्री फूलचन्द्र
3.आरक्षी संजय नायक

यहां भी पढ़े:  नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन* *महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता हमारी प्राथमिकता*
Advertisement