साइबर फ्रॉड से बचने हेतु प्रेक्सिस विद्यापीठ कस्बा रुधौली में बालिकाओं को जागरूक किया गया। साइबर अपराध व विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के तरीके बारे में बताया गया।
साइबर अपराध साइबर अपराध वह आपराधिक गतिविधि है जो कंप्यूटर, मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से की जाती है। इसमें अपराधी किसी व्यक्ति, संस्था या सरकार को आर्थिक, मानसिक या सामाजिक हानि पहुँचाता है। उदाहरण के लिए
01.हैकिंग (Hacking): किसी के कंप्यूटर या डाटा में बिना अनुमति प्रवेश करना।2. फिशिंग (Phishing): नकली वेबसाइट या ईमेल के जरिए लोगों की निजी जानकारी चुराना।
3. साइबर ठगी:
4. ऑनलाइन खरीद-बिक्री या बैंकिंग के बहाने पैसे ठगना।
5. 4. सोशल मीडिया अपराध: फर्जी अकाउंट बनाकर बदनाम करना या धमकाना।
5. डेटा चोरी (Data Theft): किसी कंपनी या व्यक्ति के गोपनीय डाटा को चुराना।
6. साइबर बुलिंग (Cyber Bullying): इंटरनेट के माध्यम से किसी को परेशान या अपमानित
करना।
उक्त सभी प्रकार के अपराध होने पर बचाव हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर पर आप शिकायत दर्ज कर सकते है।
साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930,
साइबर हेल्प लाइनwww.cybercrime.gov.in
रूधौली थाने का CUG 9454403113