मिशन शक्ति अभियान के तहत मोहल्ला सत्तीचौरा स्थित कांशीराम आवास में ’’महिला जागरूकता’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

7
Advertisement

श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में ’मिशन शक्ति फेज-5’ के तहत आज नगर पालिका परिषद भिनगा के मोहल्ला सत्तीचौरा स्थित कांशीराम आवास में ’’महिला जागरूकता’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद भिनगा के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा सभी महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का पाँचवा चरण (फेज-5) नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है। यह अभियान महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें जागरूक करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति को बढ़ावा देना और उन्हें सशक्त महसूस कराना था।इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला: गाय को मिलेगा राजमाता का दर्जा, सीएम साय ने की घोषणा के संकेत
Advertisement