सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’वोकल फॉर लोकल’’ और ’’आत्मनिर्भर भारत’’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे स्वदेशी मेला में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। मेले के मुख्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश की लोक कला और संस्कृति गीतों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्यतः लोकनृत्यों की प्रस्तुति और लोकगीतों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुति की गई। इस दौरान स्थानीय एवं दूर-दराज के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। स्थानीय कलाकारों में राजकुमार गुप्ताज़ मोहम्मद शमीम, राजकुमार मिश्रा जयकरन वर्मा तथा बॉलीवुड की गायिका हिमानी सिंह के द्वारा अनेक गीत प्रस्तुत किये गए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अनेक गानों पर मंत्रमुग्ध होकर कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत स्थानीय कलाकार शाहिद रजा द्वारा स्वदेशी मेला एवं सरकार की योजनाओं, नीतियों, निर्णयों एवं उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न लोकगीतों का प्रस्तुतीकरण किया, जिस पर उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और इस अद्भुत सांस्कृतिक समागम की जमकर सराहना की। यह स्वदेशी मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें हस्तशिल्प, हथकरघा, ओडीओपी उत्पादों और पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साथ ही देश की विविधतापूर्ण कला व संस्कृति को एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल खरीद-बिक्री का केंद्र नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का उत्सव भी है।इस दौरान जिलाधिकारी ने मेले में लगे सभी स्टालों का भी भ्रमण कर अवलोकन किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहा।