भाजपा की मैथिली ठाकुर लगभग 4500 वोटों से आगे
RJD प्रत्याशी दूसरे नंबर पर

50
Advertisement

पहले 4 दिन मेरे लिए बहुत भारी थे…  लेकिन आगे 5 साल के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं।”-   बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर

Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की शुरुआती गिनती ने अलीनगर सीट को सुर्खियों में ला दिया है. 3 चरणों की वोटिंग के बाद अब जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, बीजेपी प्रत्याशी और लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने पहले ही चुनाव में बेहद मजबूत शुरुआत की है. शुरुआती राउंड में ही उन्होंने भारी बढ़त बनाते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया है और RJD प्रत्याशी बिनोद मिश्रा से 4500 सीटों से ज्यादा की बढ़त ले ली है.

NDA खेमे में इसे लेकर उत्साह साफ देखा जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर तालियों और खुशी के नारों से माहौल को और गर्म कर दिया है.

Bihar Chunav Result 2025 – Alinagar Maithili Thakur: अलीनगर सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने बड़ी बढ़त बना ली है. वह अपने पहले ही चुनाव में प्रभावशाली शुरुआत करती दिख रही हैं. राज्यभर में भी NDA को बढ़त मिल रही है.

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने मृतक दिनेश के पिता से फोन से की बात, दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा* *उपजिलाधिकारी इकौना ने मौके पर जाकर की मृतक के परिवार से बातचीत*

अलीनगर विधानसभा सीट से मिले आंकड़ों के मुताबिक चौथे राउंड तक मैथिली ठाकुर करीब 14,635 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी RJD के बिनोद मिश्रा लगभग 10,062 वोटों पर पीछे बने हुए हैं. यानी शुरुआती दौर में ही बढ़त 4,500 से अधिक हो चुकी है.

मैथिली ठाकुर की एंट्री ने बनाई चर्चा
मैथिली ठाकुर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मशहूर हुईं मैथिली ठाकुर ने बिहार चुनाव से ठीक एक महीने पहले BJP जॉइन की थी. उनका कहना था कि वह “बिहार की सेवा” करने के लिए राजनीति में आई हैं. अब शुरुआती रुझानों में उनकी जोरदार बढ़त ने उनके राजनीतिक डेब्यू को बेहद प्रभावशाली बना दिया है. काउंटिंग सेंटर से लगातार अपडेट आने के साथ यह साफ दिख रहा है कि जनता ने उन्हें खूब समर्थन दिया है.

यहां भी पढ़े:  क्या आपके बच्चे की मुस्कान अचानक गायब हो गई? जानिए 7 अचूक टोटके जो नजर को पलभर में मिटा देंगे!


RJD के बिनोद मिश्रा पीछे
अलीनगर सीट के बाकी उम्मीदवारों को शुरुआती राउंड में काफी कम वोट मिलते नजर आए हैं. आरजेडी के बिनोद मिश्रा, हालांकि दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन फर्क तेजी से बढ़ रहा है. तीसरे और चौथे स्थान पर जन सुराज पार्टी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार बुरी तरह पिछड़ते दिख रहे हैं. कई उम्मीदवार तो 500–1000 वोटों के भीतर सिमटते दिखाई दिए.

बिहार में NDA का पलड़ा भारी
अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर की बढ़त के साथ-साथ पूरे बिहार में भी शुरुआती रुझान NDA के पक्ष में आते दिख रहे हैं. काउंटिंग शुरू होते ही NDA नेताओं के सुर भी और आत्मविश्वासी हो गए. पटना से जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले ही राउंड से यह साफ हो जाएगा कि एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और विपक्ष को करारी हार मिलेगी.

यहां भी पढ़े:  बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


इसी तरह बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दावा कर चुके हैं कि एनडीए 160 से ज्यादा सीटें लाएगा और यही रुझान अब दिखाई भी देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवा मतदाताओं ने इस बार भारी संख्या में एनडीए को वोट दिया है.

अलीनगर सीट क्यों खास है?
अलीनगर सीट मिथिलांचल का एक अहम राजनीतिक गढ़ माना जाता है. यहां जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और युवा मतदाताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है. मैथिली ठाकुर के मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर युवा और महिलाओं का समर्थन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी, जिसका असर शुरुआती रुझानों में साफ दिखाई दे रहा है. अगर यह रुझान नतीजों तक कायम रहता है, तो यह बीजेपी के लिए सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि मिथिला क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक संदेश हो सकता है.

Advertisement