नेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की शिकायत करें और पाएं ₹1000! NHAI ने शुरू किया ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’

21
Advertisement

भारत सरकार के ‘स्वच्छता अभियान’ को प्रभावी बनाने की दिशा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अनूठी पहल की है। NHAI ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ की शुरुआत की है, जिसके तहत आम नागरिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने में भागीदारी कर सकते हैं।

इस स्कीम के अनुसार, यदि किसी यात्री को नेशनल हाईवे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय गंदा मिलता है, तो वह इसकी शिकायत NHAI के ऐप पर तस्वीरों के साथ रिपोर्ट कर सकता है। यदि NHAI की जांच में यह शिकायत सही पाई जाती है, तो शिकायतकर्ता को इनाम के तौर पर ₹1000 दिए जाएंगे, जो सीधे उनकी कार पर लगे FASTag अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।

NHAI का यह कदम सड़क उपयोगकर्ताओं को बेहतर और स्वच्छ सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ ‘स्वच्छता अभियान’ को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। हालांकि, यह आकर्षक इनाम कमाने का मौका सीमित समय के लिए है। इस विशेष अभियान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

यहां भी पढ़े:  टाटा बनाएगा एयरबस का H125 हेलिकॉप्टर, नागरिक और मिलिट्री वर्जन कर्नाटक की फैक्ट्री में होगा तैयार
Advertisement