महाराष्ट्र में रोहित पवार ने विपक्ष को किया अलर्ट, कहा- भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू, संभल जाए

6
Advertisement

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी गलियारों में BMC चुनाव (BMC elections) से पहले हलचल तेज हो गई है। इस बीच अब NCP (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार (MLA Rohit Pawar) ने यह कहकर पारा और चढ़ा दिया है कि भाजपा (BJP) ने राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ (Operation Lotus) शुरू कर दिया है। बता दें कि इस शब्द को अक्सर, विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यहां भी पढ़े:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम में होंगे शामिल

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार के पोते रोहित ने विपक्षी गठबंधन, महा विकास अघाड़ी को अलर्ट रहने को भी कहा है। रोहित पवार के मुताबिक कथित तौर पर भाजपा ने राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ का दूसरा चरण शुरू किया है। गौरतलब है कि इस गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की गुट वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना शामिल हैं।

यहां भी पढ़े:  CM योगी की एडिटेड फोटो डालकर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने सोहेल और इकरार को किया गिरफ्तार

इस दौरान रोहित पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार राज्य प्रायोजित योजनाओं को बंद करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को बंद किया जा रहा है जिसका श्रेय गैर-भाजपा नेताओं को दिया जाता है। रोहित पवार ने इसके लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई माझी लड़की बहन योजना का जिक्र किया। पवार ने दावा किया कि अब तक 28 लाख लाभार्थियों के खाते में कटौती की गई है। पवार ने कहा, “कुछ योजनाएं मतदाताओं को लुभाने के लिए शुरू की गई थीं। लेकिन भाजपा इस बात से खुश नहीं है कि कुछ लाभ अन्य दलों के नेताओं से जुड़े हैं।”

यहां भी पढ़े:  गाजा में शांति की उम्मीद, पीएम मोदी ने अमेरिका-इजरायल के प्रयासों की तारीफ की
Advertisement