श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा-निर्देश में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्रावस्ती (भिनगा) में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।यह रोमांचक मुकाबला 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की टीम और रिवर स्पोर्ट्स क्लब भिनगा की टीम के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।
62वीं वाहिनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 15-2 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। वाहिनी के खिलाड़ी आरक्षी बैनेट तारो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 गोल दागकर टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।मैच के उपरांत खिलाड़ियों को बधाई दी गई तथा ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से जवानों में खेल भावना, शारीरिक दक्षता और टीम वर्क को सशक्त बनाने पर बल दिया गया।