आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के लिये उत्प्रेरित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

34
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इकौना पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई।
थाना पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-257/2025 धारा 108, 85 बीएनएस व ¾ डी0पी0 एक्ट से संबंधित अभियुक्त ओंकार लाल शुक्ला पुत्र बच्चाराम शुक्ला निवासी ग्राम टंडवा महंथ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को मोहनीपुर तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 26.09.2025 को डाक के माध्यम से आवेदिका निवासी ग्राम लखाही थाना नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया कि आवेदिका की पुत्री की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व विपक्षी ओंकार लाल शुक्ला से हुई थी। शादी के बाद से ही आवेदिका की पुत्री को उसके पति व ससुराल के अन्य लोगों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था तथा अभियुक्त और अन्य ससुराल के लोग मिलकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रयास कर रहे थे। सूचना के आधार पर थाना इकौना पुलिस ने गहन जांच प्रारंभ की और मुकदमा *मु0अ0सं0-257/2025 धारा 108, 85 बीएनएस व ¾ डी0पी0 एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त ओंकार लाल शुक्ला को मोहनीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0-257/2025 धारा 108, 85 बीएनएस व ¾ डी0पी0 एक्ट, जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
1. ओंकार लाल शुक्ला पुत्र बच्चाराम शुक्ला निवासी ग्राम टंडवा महंथ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. मुख्य आरक्षी धर्मपाल कुमार
3. आरक्षी मुकेश कुमार
4. महिला आरक्षी आरती

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: नदी में नहाते समय 8 वर्षीय मासूम डूबा, अब तक नहीं मिला सुराग
Advertisement