हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार

19
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इकौना पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। थाना पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-276/2025 धारा 103(1),115(2),352,351(3) बीएनएस से संबंधित हत्या/मारपीट के अभियोग में संलिप्त अभियुक्तगण श्यामू वर्मा उर्फ राकेश बर्मा तुलसीराम बर्मा तुलसीराम वर्मा की पुत्री निवासीगण ग्राम महरौली थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
वादी शिवाकान्त सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महरौली थाना इकौना जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि विपक्षीगण 1. श्यामू वर्मा उर्फ राकेश बर्मा 2. तुलसीराम बर्मा 3. तुलसीराम वर्मा की पुत्री द्वारा वादी के पिता को गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और लाठी से मारपीट की गई, जिसमें वादी के पिता के इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया और वादी को भी चोटें आई। सूचना के आधार पर थाना इकौना पुलिस ने गहन जांच प्रारंभ की और मुकदमा मु0अ0सं0-276/2025 धारा 103(1),115(2),352,351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इकौना-भिनगा बाईपास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0-276/2025 धारा 103(1),115(2),352,351(3) बीएनएस गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1. श्यामू वर्मा उर्फ राकेश बर्मा पुत्र चेतराम बर्मा
2. तुलसीराम बर्मा पुत्र रामसुमिरन बर्मा
3. तुलसीराम बर्मा की पुत्री
निवासीगण ग्राम महरौली थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. मुख्य आरक्षी धर्मपाल कुमार थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
3. आरक्षी मुकेश कुमार थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
4. महिला आरक्षी आरती थाना इकौना जनपद श्रावस्ती

यहां भी पढ़े:  केंद्र का बड़ा फैसला: गाय-भैंस का दूध और भूख बढ़ाने वाली 34 दवाओं पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर मिलेगी ये सजा
Advertisement