जिलाधिकारी के निर्देश पर इकौना स्थित मिठाई के निर्माण इकाईयों पर की गई जांच

16
Advertisement

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर विकास खण्ड इकौना स्थित मिठाई के निर्माण इकाई पर सहायक आयुक्त खाद्य-।। के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर कुमार राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार यादव, इन्दल यादव व आदर्श प्रताप के टीम द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अस्वच्छ एवं दूषित परिस्थितियों में रखे लगभग 05 कुं0 छेना रसगुल्ला, 55 लीटर दूध व 10 लीटर चासनी नष्ट कराया गया। क्रीम, दूध एवं छेना रसगुल्ला का नमूना वास्ते जांच लिया गया। प्रतिष्ठान पर पाये गये कमियों को सुधार हेतु सुधार सूचना की कार्यवाही की गई। खाद्य कारोबारकर्ता को स्वच्छ कर एवं हाईजिन दशाओं में निर्माण एवं विक्रय करने का निर्देश दिया गया।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 5.0 : श्रावस्ती पुलिस की महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता हेतु समर्पित पहल
Advertisement