स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा स्वदेशी मेला-एम0एल0सी0, साकेत
वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में उभरेगा देश-जिलाध्यक्ष
श्रावस्ती। जनपद में 09 अक्टूबर गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल भिनगा में दस दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत आज बुधवार को मेले के सातवें दिन सदस्य विधान परिषद श्रावस्ती साकेत मिश्र एव जिलाध्यक्ष भाजपा डा0 मिश्रीलाल वर्मा सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों ने मेले का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों के स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी भी ली।
इस अवसर पर एम0एल0सी0 श्री साकेत जी ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे जनपद एवं प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों के परिश्रम, कौशल और सृजनशीलता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी के ’’आत्मनिर्भर भारत’’ और मा0 मुख्यमंत्री जी के ’’वोकल फॉर लोकल’’ के संकल्प को साकार करने के लिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है। यह मेला स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।जिलाध्यक्ष ने विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करके स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश के हर वर्ग को राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में उभरेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कैराती, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक जुगल किशोर, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।