थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित रु0 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

5
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरंट व प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल के नेतृत्व में थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस टीम एवं सर्विलांस सेल श्रावस्ती की संयुक्त टीम द्वारा *मुकदमा अपराध संख्या 280/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना मल्हीपुर से सम्बन्धित रु0 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त लाल मथान उर्फ मिथुन पुत्र मदन लाल निवासी बनघुसरा दा0 लक्ष्मनपुर इटवरिया थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को भेसरी नहर पुल के पास थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्रावस्ती के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम व पता
लाल मथान उर्फ मिथुन पुत्र मदन लाल निवासी बनघुसरा दा0 लक्ष्मनपुर इटवरिया थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
भेसरी नहर पुल के पास थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती
2. का0 संजीत कुमार वर्मा
3. का0 रामजन्म मौर्य
सर्विलांस सेल टीम
1. नि0 परमानन्द तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती
2. का0 अभिषेक सिंह
3. का0 चरन

यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम के तहत राजस्व कार्यों में जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में मिला द्वितीय स्थान-जिलाधिकारी
Advertisement