परिवारी जनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
संतोष मिश्रा
बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनापुर निवासी एनडीए कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की देर शाम गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर कैडेट की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष कुमार सिंह का चयन एनडीए में हुआ था और वे फिलहाल पुणे स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। बीते दिनों उनका शव उनके ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला। दो दिन पूर्व गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार की शाम क्षेत्र के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, राजनीतिक प्रतिनिधि एवं युवाओं ने बाबागंज चौराहे से ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। मृतक के भाई अभिनव सिंह ने आरोप लगाया कि “मेरा भाई पुणे पढ़ने गया था, मरने नहीं। वह बहुत होनहार और खुशमिजाज था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उसने बताया था कि एक सीनियर उसे परेशान कर रहा है। हमने अधिकारियों से शिकायत भी की थी, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।”
उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाया गया।
परिवारी जनों का कहना है कि अंतरिक्ष दिवाली पर घर आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। कैंडल मार्च में भाजपा युवा नेता शिवराज सिंह, प्रधान सुमेरपुर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अभिजीत सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, पत्रकार व समाजसेवी विनोद गिरि, संतोष मिश्रा सहित उमेश सिंह, हर्षद सिंह, आयुष धर्मवीर सिंह, राहुल सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमन सिंह, नीरज सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक सिंह, दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव के लोगों ने कहा कि जब तक कैडेट की मौत की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी