त्योहार धनतेरस, दीपावली व छठपूजा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा/पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी/ईंट भट्ठा व अन्य व्यवसाइयों के साथ की मासिक गोष्ठी आयोजित

5
Advertisement

श्रावस्ती।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने पुलिस कार्यालय सभागार में त्योहार धनतेरस, दीपावली व छठपूजा के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख व्यवसायियों सर्राफा/पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी एवं ईंट भट्ठा स्वामियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में गोष्ठी की।सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना क्षेत्र से आए सभी व्यापारी बंधुओ से उनका परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम जाना तत्पश्चात व्यापारियों से उनके क्षेत्र में आ रहीं प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोष्ठी में प्रमुख तौर पर व्यापारी बंधुओ द्वारा यातायात, सड़क अतिक्रमण, टैक्सी/बस स्टैंड की व्यवस्था न होने तथा थाना/चौकियों पर निरंतर बैठक न होने जैसी समस्याओं से अपर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उपरोक्त समस्याओं को जानने के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों/कस्बों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अतिक्रमण विरोधी अभियान चलवाने, बाजारों की सुरक्षा के लिए रात्रि में पुलिस गस्त/पिकेट बढ़ाने, बैंक/एटीएम के आस-पास निरंतर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने तथा थाना/चौकियों पर व्यापारी वर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर मासिक गोष्ठी किए जाने के संबंध में व्यापारी बंधुओ को आश्वस्त किया। इसके अतिरिक्त *अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी बंधुओ को बताया कि त्योहार धनतेरस, दीपावली व छठपूजा के दृष्टिगत बाजारों में पर्याप्त संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी व पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहेगी उनको हर संभव सहयोग दिए जाने तथा उनके साथ सद्व्यवहार किए जाने का भी आश्वासन दिया।सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सर्राफा/पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी/ईंट भट्ठा व्यवसायियों से गार्डों/चौकीदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने तथा बाल श्रम न कराने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त किसी भी अप्रिय घटना जैसे: चोरी व लूट आदि की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यवसायी को ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये प्रेरित भी किया। साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने जन सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लिए सभी व्यापारी बंधुओ को धन्यवाद भी दिया, अग्निकांड जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यापारी बंधुओ से सुरक्षा के उपकरणों को अपने संस्थान पर लगाने तथा ऑनलाइन ठगी/साइबर अपराध से बचने के लिए अपना ओटीपी किसी से शेयर न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने तथा अपनी बैंक डिटेल किसी अनजान से शेयर न करने के संबंध में भी निर्देशित किया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पटाखा व्यापारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए-पटाखा व्यापारियों के पास वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है, केवल निर्धारित और अधिकृत स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकती है। आवासीय क्षेत्रों में, स्कूलों या अस्पतालों के पास पटाखे बेचना मना है। स्टॉल या गोदाम में अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher), बाल्टी में रेत और पानी उपलब्ध होना चाहिए। धूम्रपान, आग जलाना बिक्री क्षेत्र में वर्जित हो। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार केवल कम प्रदूषण वाले पटाखों की बिक्री मान्य है। केवल “ग्रीन पटाखे” (Green Crackers) ही बेचें।इस दौरान दीनानाथ गुप्ता जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल श्रावस्ती,श्री राजेश कुमार रस्तोगी, सूफी सगीर अहमद, ज्ञानचन्द्र, श्री संतोष कुमार जायसवाल, आलमगीर आदि अन्य व्यापारी व जुगल किशोर सिंह इंडियन बैंक सीडीएम सहित अन्य व्यापारी बंधु, यातायात प्रभारी मोहम्मद समीम एवं थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  साइक्लोन ‘शक्ति’ तूफान को लेकर अलर्ट जारी, महाराष्ट्र में हो रही मूसलाधार बारिश
Advertisement